Thousands of farmers from all over India gathered at Ramlila Maidan and Parliament Street on 29th and 30th November to showcase their anger against current government for their continued ignorance towards the plight of farmers. Their demand was to waive-off their loans and increase the Minimum Support Price. Day 1 began with their protest starting at Ramlila Maidan while Day 2 saw the marching of farmers from Ramlila Maidan to Parliament Street.
Free/Dem team along with Free/Dem community reporter Mansi recorded some experience of farmers.
Here is the short film made by Mansi which talks about farmers and her own belonging to the protest- as she herself comes from a farming family.
भारत के हजारों किसानों ने 29 और 30 नवंबर को रामलीला मैदान और संसद स्ट्रीट में किसानों की दुर्दशा के प्रति अपनी निरंतर अज्ञानता के लिए वर्तमान सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इकठ्ठा हुए । उनकी मांग उनके ऋण को माफ़ करना और न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना था। पहला दिन रामलीला मैदान मैं एकाग्रित हो, विरोध के साथ शुरू हुआ, जबकि दूसरा दिन ने रामलीला मैदान से संसद स्ट्रीट तक किसानों यात्रा कर|
फ्री / डेम सामुदायिक संवाददाता मानसी के साथ फ्री / डेम टीम ने किसानों के कुछ अनुभव रिकॉर्ड किए।
यहां मानसी द्वारा बनाई गई लघु फिल्म है जो कि किसानों और उसके विरोध से संबंधित है- क्योंकि वह स्वयं किसान परिवार की बेटी हैं ।
When: November 2018
Where: Parliament Street, New Delhi
Story by: Mansi