Abusive Words used for women/ महिलाओ पर बने अपमानजनक शब्द By Nigahe/ निगाहे

Azad Lab (Free To Speak) is a show that discusses issues that are often sidelined by the mainstream but that cause much disruption and anxiety among young people like masculinity, caste etc.

Episode producer Nigahe, a 17-year-old resident from Subhash Nagar, has produced an audio story on how Words carry power — and for women, many of them carry pain. In our society, abusive and insulting words are often used to shame women for their choices, voices, or freedom. In this episode, Nigahe highlights how such language reinforces gender inequality and questions why it’s so easy to insult a woman — and what that reveals about our mindset.

Episode 33 : Abusive Words used for women

Through her audio story, Nigahe sheds light on how abusive words used for women reflect deep-rooted gender bias and societal attempts to shame and silence them.

Azad Lab is one of 6 shows produced as part of the Free/Dem Community Podcasts, the online avatar of the Free/dem WhatsApp Radio run by community members of Tajpur Pahari and other urban slums in and around Delhi. The shows are built around ideas of gender equity, love, freedom of expression, human rights and justice. Through the podcasts, community members discuss as well as share their lived realities. They are produced under Ideosync’s FREE/DEM initiative, which provides marginalized communities – especially women and migrants – a platform to amplify their narratives and stories using audio and video.

आजाद लब (Free To Speak) एक शो है जो उन मुद्दों पर बात करता है जिन पर मुख्यधारा में ज्यादा चर्चा नहीं होती, लेकिन जो युवाओं के बीच बड़ी चिंता और परेशानी पैदा करते हैं, जैसे मर्दानगी, जाति आदि।

एपिसोड निर्माता निगाहे, जो 17 साल की हैं और सुभाष नगर की रहने वाली हैं, ने एक ऑडियो स्टोरी तैयार की है जिसमें उन्होंने बताया है कि शब्दों में ताकत होती है — और महिलाओं के लिए कई बार ये शब्द दर्द लेकर आते हैं। हमारे समाज में अक्सर अपमानजनक और गाली जैसे शब्दों का इस्तेमाल महिलाओं को उनकी पसंद, आवाज़ या आज़ादी के लिए शर्मिंदा करने के लिए किया जाता है।

एपिसोड 33: महिलाओं पर बने अपमानजनक शब्द

इस ऑडियो स्टोरी के ज़रिए निगाहे यह दिखाने की कोशिश करती हैं कि ऐसे शब्द समाज में गहराई से मौजूद लैंगिक भेदभाव को दिखाते हैं और यह बताते हैं कि कैसे महिलाओं को चुप कराने और नीचा दिखाने के लिए भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।

आजाद लब (Free To Speak) एक शो है जो उन मुद्दों पर बात करता है जिन पर मुख्यधारा में ज्यादा चर्चा नहीं होती, लेकिन जो युवाओं के बीच बड़ी चिंता और परेशानी पैदा करते हैं, जैसे मर्दानगी, जाति आदि। एपिसोड प्रोड्यूसर पलक, जो 19 साल की हैं और ताजपुर पहाड़ी की रहने वाली हैं, ने सेक्स एजुकेशन पर एक ऑडियो स्टोरी तैयार की है। इस कहानी में उन्होंने समाज में मौजूद भ्रांतियों, शर्म और युवाओं के बीच इस विषय पर खुली बातचीत की ज़रूरत को उजागर किया है।